Last modified on 21 अक्टूबर 2019, at 00:24

अब जगे हैं तो फिर से सुलाना नहीं / उर्मिल सत्यभूषण

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:24, 21 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उर्मिल सत्यभूषण |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अब जगे हैं तो फिर से सुलाना नहीं
जागरण है हमेशा भुलाना नहीं
रूठना औ मनाना बहुत हो गया
रूठ जाने का कोई बहाना नहीं
जो मिला है हमें, हम क्यों न कहें
उससे बढ़कर तो कोई खज़ाना नहीं
अब मिले हो तो जाने न देंगे तुम्हें
तुम हमारे हो गर, छोड़ जाना नहीं
जब मिटेगी दीवारे ये मैं तू की सब
तब नई भीत कोई उठाना नहीं।