Changes

अब तो मज़हब / गोपालदास "नीरज"

10 bytes added, 19:47, 7 नवम्बर 2010
{{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=गोपालदास "नीरज"
}} {{KKCatKavita‎}}{{KKVID|v=KOpowKs0vVQ}}<poem>
अब तो मज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए।
 
जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए।
 
जिसकी ख़ुशबू से महक जाय पड़ोसी का भी घर
 
फूल इस क़िस्म का हर सिम्त खिलाया जाए।
 
आग बहती है यहाँ गंगा में झेलम में भी
 
कोई बतलाए कहाँ जाके नहाया जाए।
 
प्यार का ख़ून हुआ क्यों ये समझने के लिए
 
हर अँधेरे को उजाले में बुलाया जाए।
 
मेरे दुख-दर्द का तुझ पर हो असर कुछ ऐसा
 
मैं रहूँ भूखा तो तुझसे भी न खाया जाए।
 
जिस्म दो होके भी दिल एक हों अपने ऐसे
 
मेरा आँसु तेरी पलकों से उठाया जाए।
 
गीत उन्मन है, ग़ज़ल चुप है, रूबाई है दुखी
 
ऐसे माहौल में ‘नीरज’ को बुलाया जाए।
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,183
edits