Last modified on 17 जुलाई 2023, at 03:16

अब नदी में जल नहीं है / अश्वघोष

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:16, 17 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अश्वघोष |अनुवादक= |संग्रह=सीढ़ियो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अब नदी में जल
नहीं है ।

पत्थरों पर
लेटकर ख़ामोश,
बादलों का पढ़ रही अफ़सोस
सत्य है अटकल नहीं है ।

अब नदी में जल
नहीं है ।

दूर, कितने
दूर हैं अब तट,
आती नहीं पदचाप की आहट
पक्षियों की भी, कोई
हलचल नहीं है ।

अब नदी में जल
नहीं है ।