Last modified on 17 जुलाई 2010, at 07:29

अब भी / चंद्र रेखा ढडवाल

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:29, 17 जुलाई 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


मेरे होने पर
कालिख मलते
मेरे पाँव तले से
रास्ते खींचते
स्याह अँधेरों में से
निकलना तो चाहती हूँ
पर रोशनी अब भी
कभी-कभार चमक जाते
जुगनुओं के पिछवाड़े
बोझ भर ही है.