Last modified on 1 मई 2008, at 18:51

अब भी / शैलेन्द्र चौहान

सभी माएँ

होती हैं प्रसन्न

अपने बच्चों के प्रति प्रदर्शित

स्नेह से


बहुत अलग थी प्रतिक्रिया

उस बालक की माँ की

असहज हुई वह

संशय था, कुछ भय भी

आँखों में उसकी


देख अजनबी चेहरे

अक्सर तो नन्हे बालक

रोने-रोने को होते हैं


कभी-कभी जब

बच्चे होते हैं प्रसन्न

माएँ होने लगती हैं भयभीत

अजानी आशंकाओँ से

अपघट से


अब भी होता है

ऐसा क्यों?