अब मुझ से ये रात तय न होगी
पत्थर ये जबीं न है न होगी
ख़ुर्शीद न हो तो शहर-ए-दिल में
परछाईं सी कोई शय नहीं होगी
दरवाज़ा खटक उठेगा इक बार
दस्तक कभी पय-ब-पय न होगी
आँखों में लहू सँभाल रखना
अब के मीना में मय न होगी