Last modified on 14 जून 2016, at 02:44

अभी बहुत कुछ / प्रदीप शुक्ल

अभी नहीं
पानी पहुँचा है नाव में
अभी बहुत कुछ
बचा हुआ है गाँव में

गलियारा खो गया
मगर जो सड़क बनी है
उसके दोनों ओर
अभी भी नीम तनी है
खेल रहे हैं
बच्चे उसकी छाँव में

सिकुड़ गया है ताल
मगर अब भी है पानी
अलग भले संतो की
रहती हो देवरानी
मिलती है तो
झुक जाती है पाँव में

लौट गए हैं बंशी काका
महानगर से
पिंजरे से झाँका करते थे
वह ऊपर से
चले गए थे
गाँव छोड़ कर ताव में
अभी बहुत कुछ
बचा हुआ है गाँव में