Last modified on 29 जनवरी 2018, at 18:49

अमृत नहीं पिया / एक बूँद हम / मनोज जैन 'मधुर'

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:49, 29 जनवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोज जैन 'मधुर' |अनुवादक= |संग्रह=ए...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पाती जब-जब मिली मौत की
रोया बहुत हिया
जीवन को जैसे जीना था
वैसा नहीं जिया

दया धरम का लगा मुखौटा
धोता रहा नमक से छाले
अभिनय करता रहा राम का
रावण को अंतर में पाले
लोभ साधु बन सदा शांति की
हरता रहा सिया

विषय वासना का मद पीकर
कौन समय को फिर पहचाने
आये तो थे कबिरा जोगी
झूठ सॉंच का भेद बताने
ज्ञान और दुनियादारी में
अन्तर नहीं किया

धर्म अॅंजुरी में भर अमृत
जब-जब हमें पिलाने आया
पाप बैरियों के मन में था
फूटी आँख न तनिक सुहाया
पीते रहे गरल भोगों को
अमृत नहीं पिया

हॅंसे अमावस अन्तर्मन की
बाहर जब भी मने दीवाली
भरे उजाले हमने जग में
मन के छोड़े कोने खाली
देख ढल चुका देैहिक सूरज
मन का जला दिया

न्याय तुला पर
शोक सभा का है आयोजन
सब कहते, हम बोलेंगे

आँखों में घड़ियाली आँसू
कोयल-सी तानें बोली में
दिखे आचरण मर्यादा में
घातें ही घातें झोली में
हवा जिधर बहकर जायेगी
हम भी उसके संग हो लेंगे

ऊपर शहद चढ़ा कर सबने
भीतर से कड़वाहट बाँटी
जिससे जितनी बनी जनम भर
उतनी बढ़-चढ़ कर जड़ काटी
चाम सरीखे मढ़े ढ़ोल पर
पोल नहीं अपनी खोलेंगे
जीवन को शर्तों में बाँधा
मरने पर सौंपेंगे अम्बर
वकुल वृत्ति को ढॉंके तन में
दीख रहे हैं सब पैगम्बर
न्याय-तुला पर निजता अपनी
कभी नहीं हरगिज तौलेंगे