Last modified on 21 नवम्बर 2010, at 08:50

अम्न की दीवार में दर हो गए / संजय मिश्रा 'शौक'

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:50, 21 नवम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


अम्न की दीवार में दर हो गये
 जंग-जू जब से कबूतर हो गये

आज फिर पानी गले तक आ गया
हाथ अपने आप ऊपर हो गये

मैं भिकारी हो गया तो क्या हुआ
मांगने वाले तवंगर हो गये

दीद-ए-नमनाक से आंसू गिरे
और चकनाचूर पत्थर हो गये

शौक इन आँखों का है सारा कुसूर
जागते ही ख्वाब बेघर हो गये