Last modified on 29 दिसम्बर 2011, at 10:49

अर्थाभिमानी / नाथूराम शर्मा 'शंकर'

तेरे अस्थिर हैं सब ठाठ,
इन पर क्यों घमण्ड करता है।
भिक्षुक और मेदिनीनाथ, भव तज भागे रीते हाथ,
क्या कुछ गया किसी के साथ, तो भी तू न ध्यान धरता है।
उतरी लड़काई की भंग, टूटा तरुणाई का तंग,
जमने लगा जरा रंग, भूला नेक नहीं डरता है।
होगा मरण-काल का योग, तुझ से छूटेंगे सुख-भोग,
आकर पूछेंगे पुर-लोग, अब क्यों अभिमानी मरता है।
प्यारे चेत प्रमाद विसार, कर ले औरों का उपकार,
‘शंकर’-स्वामी को उर धार, यों सद्भक्त जीव तरता है।