Last modified on 8 अक्टूबर 2015, at 03:21

अशीर्षक / रामनरेश पाठक

कहीं से टूटने और जुड़ने के बीच
एक ठूंठ वाक्य, एक जर्जर पुल
एक चर्राता चौखटा होता है.

पड़ोसी आँख और दूर कान के बीच
एक इतिहास की छटपटाहट
एक अनदेखे की रपट
एक टेप रिकार्डर की हलचल होती है.

वक़्त और सिलसिले के बीच
कई डाक तार घर होते हैं

जहां सभ्यता देह बदलती है
और बच्चे सवाल हल करते हैं
अगली क़िताबात के लिए.