अभी मौजूद है इस गाँव की मिट्टी में ख़ुद्दारी[1]
अभी बेवा[2]की ग़ैरत[3]से महाजन हार जाता है
**
मेरा ख़ुलूस[4]तो पूरब[5]के गाँव जैसा है
सुलूक[6]दुनिया का सौतेली माँओं जैसा है
**
मालूम नहीं कैसी ज़रूरत निकल आई
सर खोले हुए घर से शराफ़त निकल आई
**
वो जा रहा है घर से जनाज़ा [7]बुज़ुर्ग का
आँगन में इक दरख़्त[8]पुराना नहीं रहा
**