Last modified on 6 जुलाई 2018, at 03:57

अश्क मेरे अभी.. / ज्योत्स्ना शर्मा


हसरतों का जला कारवाँ देर तक ,
देखते ही रहे हम धुआँ देर तक ।

वक्त रहते बुझाईं न चिंगारियाँ ,
फिर सुलगती रहीं बस्तियाँ देर तक ।

थाम ले नाखुदा यूँ भटकने न दे ,
खुद सँभलती नहीं कश्तियाँ देर तक ।

क्या करें ग़म का मौसम बदलता नहीं ,
सह न पाएँगे हम तल्खियाँ देर तक ।

अश्क मेरे अभी पोंछ बिटिया गई ,
याद आती रही मुझको माँ देर तक ।

नाम तेरा भला आज क्या ले लिया ,
फिर महकती रही ये फिजाँ देर तक ।