Last modified on 25 जुलाई 2008, at 21:40

आँकड़ों के ज़माने आए हैं / विनय कुमार

आँकड़ों के ज़माने आए हैं।
आप ग़ज़लें सुनाने आए हैं ?

आँकड़े में बदल रहे हैं आप
आपको यह बताने आए हैं।

आपसे रोशनी की है उम्मीद
आपका दिल जलाने आए हैं।

हम मुज़ाहिद भी हैं, सिपाही भी
हम घरौंदे बचाने आए हैं।

जंग बाक़ी है, सच निहत्था है
तेग़ उसको थमाने आए हैं।

खून लोगों का हो गया पानी
आप फिर भी बहाने आए हैं ?

कर्ज़े तहज़ीब एक दुनिया है
चार पैसे चुकाने आए हैं।