भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आँखिन देखी / दिनेश कुमार शुक्ल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:24, 9 दिसम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आँखें तो देख ही लेती हैं
औपचारिकता में छुपी हिंसा को,
बेरुखी का हल्का से हल्क रंग
पकड़ लेती है आँख
फिर भी बैठे रहनापड़ता है
खिसियानी मुस्की लिए,
छल-कपट ईर्ष्या भी
कहाँ छुप पाते हैं
आँखों से
सात पर्दों के भीतर से भी
आँख में लग ही जाता है धुँआ,

कठिनाई ये है
कि अपनी ही आँखों का देखा
ख़ुद हम तक बहुत थोड़ा पहुँच पाता है
ख़ुद हम ही रोक देते हैं उसे बीच में,
अनदेखा करते जाना
जैसे जीने की कोई शर्त हो!