Last modified on 17 अगस्त 2011, at 20:58

आँखें भरी-भरी मेरी, कुछ और नहीं है / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:58, 17 अगस्त 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=कुछ और गुलाब / गुलाब खंड…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


आँखें भरी-भरी मेरी, कुछ और नहीं है
आँसू में है ख़ुशी मेरी, कुछ और नहीं है

एक ताजमहल प्यार का यह भी है दोस्तो!
है इसमें ज़िन्दगी मेरी, कुछ और नहीं है

जो चाहे समझ लीजिये, मरज़ी है आपकी
गाना है बेबसी मेरी, कुछ और नहीं है

क्यों फेर दी हैं उसने पँखुरियाँ गुलाब की
है इसमें दोस्ती मेरी, कुछ और नहीं है