भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा / बशीर बद्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(एक छूटा हुआ शे'र जोड़ दिया)
 
पंक्ति 20: पंक्ति 20:
 
मैं मोम हूँ उसने मुझे छूकर नहीं देखा<br><br>
 
मैं मोम हूँ उसने मुझे छूकर नहीं देखा<br><br>
  
 +
क़ातिल के तरफ़दार का कहना है कि उसने<br>
 +
मक़तूल की गर्दन पे कभी सर नहीं देखा<br><br>
  
 
रचनाकाल - 1978
 
रचनाकाल - 1978

12:32, 6 जनवरी 2010 के समय का अवतरण

आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा
किश्ती के मुसाफ़िर ने समन्दर नहीं देखा

बेवक़्त अगर जाऊँगा सब चौंक पड़ेंगे
इक उम्र हुई दिन में कभी घर नहीं देखा

जिस दिन से चला हूँ मिरी मंज़िल पे नज़र है
आँखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा

ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं
तुमने मिरा काँटों भरा बिस्तर नहीं देखा

पत्थर मुझे कहता है मिरा चाहने वाला
मैं मोम हूँ उसने मुझे छूकर नहीं देखा

क़ातिल के तरफ़दार का कहना है कि उसने
मक़तूल की गर्दन पे कभी सर नहीं देखा

रचनाकाल - 1978