भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आँखों में वो ख़्वाब नहीं बसते, पहला सा वो होल नही होता / हिलाल फ़रीद

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:24, 19 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हिलाल फ़रीद }} {{KKCatGhazal}} <poem> आँखों में व...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आँखों में वो ख़्वाब नहीं बसते, पहला सा वो होल नही होता
अब फ़स्ल-ए-बहार नहीं आती और रंज ओ मलाल नहीं होता

इस अक़्ल की मारी नगरी में कभी पानी आग नहीं बनता
यहाँ इश्क़ भी लोग नहीं करते, यहाँ कोई कमाल नहीं होता

हम आज बहुत ही परीशाँ हैं, इस वक़्त के फेर से हैराँ हैं
हमें ले के चलो किसी ऐसी तरफ़ जहाँ हिज्र ओ विसाल नहीं होता

जितनी है निदामत तुम को अब उतने ही पशेमाँ हम भी हैं
तुम उस का जवाब ही क्यूँ सोचो हम से जो सवाल नहीं होता

वो बस्ती भी इक बस्ती थी, ये बस्ती भी इक बस्ती है
वहाँ टूट के दिल जुड़ जाते थे, यहाँ कोई ख़याल नहीं होता

इस शहर की रीत को आम करें, झुक झुक के भी सभी को सलाम करें
हर काम तो हम कर लेते हैं यही काम ‘हिलाल’ नहीं होता