Last modified on 7 अक्टूबर 2015, at 05:20

आँख-मिचौली / प्रतिमा पांडेय

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:20, 7 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रतिमा पांडेय |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आँख-मिचौली खेलें मम्मी
रुको जरा, छिप जाऊँ मम्मी!

बनो चोर तुम, मैं छिप जाऊँ
तुम ढूँढ़ो मैं हाथ ना आऊँ
हार मानकर जब तुम बैठो,
तभी अचानक मैं आ जाऊँ!
गोदी में तेरी आकर मैं,
खिल-खिल हँसूँ-हँसाऊँ मम्मी!

मम्मी फिर मैं चोर बनूँगा,
छिपना आप पलँग के नीचे,
पकडँू जब मैं पीछे-पीछे।
खेल-कूद करके यूँ ही मैं,
तुमको भी बहलाऊँ मम्मी!