भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आँख जब लगी थी / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 62: पंक्ति 62:
 
-0-
 
-0-
 
'''(8 दिसम्बर-12-28 मई-13)'''
 
'''(8 दिसम्बर-12-28 मई-13)'''
 +
28
 +
गुलाबी नभ
 +
करतल किसी का
 +
पढ़ा औचक
 +
नाम था लिखा मेरा
 +
अग-जग उजेरा।
 +
 
</poem>
 
</poem>

04:16, 14 सितम्बर 2019 के समय का अवतरण

19
मिले दो पल
आँख जब लगी थी
हुए ओझल
जब जगे तो देखा-
मिटी जीवन रेखा ।
20
द्वन्द्व घिरा था
जीवन का जंगल
मन विकल
तुमने मिल बाँटे
दु:ख के सब पल ।
21
कहाँ मिलेगा
यह अपनापन,
तुमने दिया,
जो जाने -अनजाने
खुशबू-भरा मन ।
22
नि:स्पृह मन
जब भी कुछ चाहे
ठोकर खाए
पूछे न यहाँ कोई
अपने या पराए ।
23
दूर है चन्दा
ढूँढ़ता है नभ में
अकेला तारा
कभी नज़र आए
तो कभी तरसाए ।
24
भरोसा किया
थे साथी सफ़र के
रहे डरके
बीच राह में छोड़ा
हर विश्वास तोड़ा ।
25
हे प्रभु मेरे
कुछ ऐसा कर दे !
दु:ख मीत के
सब चुनकर तू
मेरी झोली भरदे !
26
व्यथा की साँसें
कर देना शीतल
नयन खिलें
सब ताप मिटाके
करना आलिंगन ।
27
नई भोर-सा
तन हो सुरभित
पोर-पोर में
भरें गीतों के स्वर
खिलें प्रेम-अधर ।
-0-
(8 दिसम्बर-12-28 मई-13)
28
गुलाबी नभ
करतल किसी का
पढ़ा औचक
नाम था लिखा मेरा
अग-जग उजेरा।