Last modified on 28 नवम्बर 2014, at 15:30

आँधियों में भी न चूके ज़ुल्म से लम्बे दरख़्त / ओम प्रकाश नदीम

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:30, 28 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम प्रकाश नदीम |अनुवादक= |संग्रह= }} ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आँधियों में भी न चूके ज़ुल्म से लम्बे दरख़्त ।
जब गिरे तो, दूसरों को ले मरे लम्बे दरख़्त ।

दूब सब्ज़ा, तुन्द तूफ़ानों में भी, बेफ़िक्र था,
कुछ हवा सनकी तो काँपे खौफ़ से लम्बे दरख़्त ।

डूबने वाले का बन जाता है तिनका आसरा,
देखते रहते हैं साहिल पर खड़े लम्बे दरख़्त ।

आशियाने तो न जाने कब से जलते आए हैं,
आज तक ऐ बिजलियो कितने जले लम्बे दरख़्त ।

धूप उन मासूम सब्ज़ों की ये खाते हैं ’नदीम’
जिनमें पल-बढ़ कर हुए इतने बड़े लम्बे दरख़्त ।