Last modified on 12 नवम्बर 2013, at 21:03

आइए आसमाँ की ओर चलें / हनीफ़ तरीन

आइए आसमाँ की ओर चलें
साथ ले कर ज़मीं का शोर चलें

चाँद उल्फ़त का इस्तिआरा है
जिस की जानिब सभी चकोर चलें

यूँ दबे पाँव आई तेरी याद
जैसे चुपके से शब में चोर चलें

दिल की दुनिया अजीब दुनिया है
अक़्ल के उस पे कुछ न ज़ोर चलें

सब्ज़-रूत छाई यूँ उन आँखों की
जिस तरह नाच नाच मोर चलें

तुम भी यूँ मुझ को आ के ले जाओ
जैसे ले कर पतंगे डोर चलें