Last modified on 7 फ़रवरी 2009, at 00:29

आइने में उसकी हँसी / सुदीप बनर्जी

आइने में उसकी हंसी
उसकी अंतरात्‍मा को
नजर अंदाज करती

अपना नाम पहने वह
दस्‍तक देती है
नित नये ठिकानों पर
अपनी आमद का ऐलान करती

अपना नाम पहने
उसकी हंसी
दस्‍तकों से भर देती है
समूची दुनिया को

कोई है क्‍या कहीं
इस निरवधि काल
और विपुला पृथ्वि में
कोई कहीं छिपा हुआ ?

अपना नाम उतार कर
अब वह आइने के समक्ष

उसके नजर अंदाज को
समानधर्मा सहेलियों के
जन्‍मांतरों में पिरोती हुई