भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आईनों पे जमीं है काई लिख / गौतम राजरिशी

Kavita Kosh से
Gautam rajrishi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:18, 28 सितम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आईनों पर आज जमी है काई, लिख
झूठे सपनों की सारी सच्चाई, लिख

जलसे में तो खुश थे सारे लोग मगर
क्या जाने क्यूं रोती थी शहनाई, लिख

साहिल के रेतों पर या फिर लहरों पर
इत-उत जो भी लिखती है पुरवाई, लिख

रात ने जाते-जाते क्या कह डाला था
सुब्‍ह खड़ी है जाने क्यूं शरमाई, लिख

किसकी यादों की बारिश में धुल-धुल कर
भीगी-भीगी अब के है तन्हाई, लिख

रूहों तक उतरे हौले-से बात कहे
कोई तो अब ऐसी एक रुबाई, लिख

छंद पुराने, गीत नया ही कोई रच
बूढ़े बह्‍र पे ग़ज़लों में तरुणाई लिख

{मासिक हंस, सितम्बर 2010}