भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आए कुछ अब्र कुछ शराब आए / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:11, 22 फ़रवरी 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कांतिमोहन 'सोज़' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नज़्रे-फ़ैज़

'आए कुछ अब्र कुछ शराब आए
उसके बाद आए जो अज़ाब आए' I

ज़िल्लतो-ख्वारिओ-सियहबख्ती
इश्क़ में हम भी कामयाब आए ।

जाने कब तक मुझे निजात मिले
जाने कब तक तेरा जवाब आए ।

तुझसे मंसूब हो मेरी हस्ती
तू न आए तो तेरा ख़्वाब आए ।

तिश्नगी खो चुकी है बीनाई
अब तो जैसी मिले शराब आए ।

तुझको भूलूं कि तुझको याद करूँ
जब कोई वक़्ते-इंतख़ाब आए ।

याद के क़ाफिले उतरते हैं
जैसे वादी में इनक़लाब आए ।

सोज़ पर सैकड़ों सवाल उठे
वो जो आए तो लाजवाब आए ।।