आए हैं जिस मक़ाम से उसका पता न पूछ
रुदादे-सफ़र<ref>यात्रा की कहानी</ref> पूछ मगर रास्ता न पूछ
गर हो सके तो देख ये पाँवों के आबले<ref>छाले</ref>
सहरा कहाँ था और कहाँ ज़लज़ला न पूछ
वाँ<ref>वहाँ</ref> से चले हैं जबसे मुसलसल<ref>निरंतर</ref> नशे में है
ले जाए किस दयार में हमको नशा न पूछ
वाक़िफ़ नहीं है इश्क़ की पेचीदगी से तू
है ये शुरू कहाँ से कहाँ पे सिरा न पूछ
मौसम गए सुकून गया ज़िन्दगी गई
दीवानगी की आग में क्या-क्या गया न पूछ
किसकी तलाश कैसी हम्द कैसी बन्दगी
है धूप में कि छाँव में मेरा ख़ुदा न पूछ
जब वो नज़र के बीच जले है चराग़-सा
ख़्वाहिश न कोई पूछ कोई इल्तिजा न पूछ
शब्दार्थ
<references/>