भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आखर री औकात, पृष्ठ- 60 / सांवर दइया
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:09, 23 अक्टूबर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सांवर दइया |संग्रह=आखर री औकात / सां...' के साथ नया पन्ना बनाया)
अंगां में काम
जद सूं आयो बैरी
नींद हराम
०००
बळता खीरा
चाखतांई ठा पड़ी
मिश्री री डळी
०००
दो पांखड़ियां
होठां सूं चाखी, लागी-
गुळकंद-सी
०००
म्हैं पूछ्यो- कद
अंग हुयग्या लाल
बा बोली- हुं ! धत् !
०००
होळै-सी पूछ्यो-
ओ खेल फेरूं कद ?
- थे कैवो जद !