भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आगत सुनहरी भोर से धुले हुए एक नए सवेरे तक / सुरेश चंद्रा

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:46, 20 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश चंद्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं सौंप देना चाहता हूँ
मेरे इन नेत्रों में समाहित
एक समूचे दिन का कोलाहल
समस्त पीड़ा, भय, आशंकाएँ

अपने अंदर के संबल की भुजाओं को
मैं पुकारना चाहता हूँ देह के किवाड़ों के पीछे
खड़े उस साहसी को, जो तनिक ना झाँकने दे
अपनी सहजात दुर्बलता को, खीसें निपोरते हुए

मैं ढूँढता हूँ, निद्रा का निडर निरापद
कोमल स्वप्नों का आलिंगन

आगत सुनहरी भोर से धुले हुए एक नए सवेरे तक.