Last modified on 5 जून 2011, at 01:31

आग और सपना / नील कमल

आग और सपनों की
नहीं होती कोई जात

आग जंगल की तरह
फैल सकती है मय समंदर

सपनों की बारात
उस आख़िरी बचे आदमी की
आँख के दरवाज़े सजती है
और पसर जाती है
क़ातिल की छुरी से निकल
फूलों की मुस्कान में

आग और सपनों का
एक रिश्ता है

षोडसी की आँखो में
बचे रहते हैं सपने
जैसे बोरसी की राख में
बची रहती है आग

आग और सपनों की
नहीं होती कोई जात

बोरसी की आग घर-घर
जलाती है चूल्हे

षोडसी की आँखों में
जीवित रहती है आदमी होने की
पहली और आख़िरी पहचान ।