भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आज की नारी / लता अग्रवाल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:15, 6 अप्रैल 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लता अग्रवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

झिलमिलाती रोशनी के शहर में
बैठा है घनघोर अॅंधेरा
खोखली हुई हैं संवेदनाएँ
प्राण भी हैं बेसहारा
गम की परछाइयों के पीछे
तुम्हें जाने न दूँगी
आइना हूँ तेरा मैं
दरकने तुझको न दूँगी
भूख और लाचारी का
द्वार पर सन्नाटा है पसरा
खौंफ का बियावान
आंगन में तेरे है उतरा
मंजिल पर पहुँचने से पहले
कदम ये रूकने न दूँगी
हौंसला हूँ तेरा
यूं टूटने तुझको न दूँगी
पत्थरों के देश में
दिल भी पत्थर के हुए हैं
जिन्दगी हुई खेल के मानिंद
आज है और कल नहीं
पाषाण प्रतिमाओं के बीच
सिमटने तुझको न दूँगी
अस्मिता हूँ तेरी मैं
मनुजता तेरी खोने न दूँगी
कुरूक्षेत्र की रणभूमि है ये
फिजाओं में विष है भरा
नफरतें भी होगी, साजिशें भी
साजिशों के दुष्चक्र में
अभिमन्यु कोई फसने न दूँगी
आँखों से मोह की पट्टी
उतार दी है मैंने
द्रोपदी की लाज को अब
दु: शासन के हाथों लुटने न दूँगी
भारत में महाभारत कोई
होने न दूँगी
श्रापित हो पाषाण में निर्दोष
अहिल्या कोई ढलने न दूँगी
धर्म के ठेकेदारों को
सीता कोई छलने न दूँगी
आज की नारी हूँ मैं
खुद को कर लिया
बुलंद मैंने
मैं चलूँगी
जग चलेगा साथ मेरे
फिर कोई इतिहास अब कलंकित
मैं रचने न दूँगी।