Last modified on 17 मई 2011, at 01:15

आज भी आकाश पर / समीर बरन नन्दी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:15, 17 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=समीर बरन नन्दी |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> जितनो के सिर …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जितनो के सिर जितने तारे जुटते हैं
उनके उतने ही होते है पुरखे

विस्थापन में उखड़े
हम जैसों के भटक गए है पुरखे

चमकीली पोलोथिन ओढ़े
आकाश में निहुर.... निहुर .....

सारी रात सारा आकाश
धरती पर हमें पुकार लगाता है ।