Last modified on 17 सितम्बर 2010, at 21:06

आज सोचा तो आँसू भर आए / कैफ़ी आज़मी

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:06, 17 सितम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज सोचा तो आँसू भर आए
मुद्दतें हो गईं मुस्कुराए

हर कदम पर उधर मुड़ के देखा
उनकी महफ़िल से हम उठ तो आए

दिल की नाज़ुक रगें टूटती हैं
याद इतना भी कोई न आए

रह गई ज़िंदगी दर्द बनके
दर्द दिल में छुपाए छुपाए