Last modified on 15 दिसम्बर 2010, at 00:33

आज हर सम्त भागते है लोग / शीन काफ़ निज़ाम

आज हर सम्त भागते हैं लोग
गोया चौराहा हो गये हैं लोग

हर तरफ से मुडे़-तुडे़ हैं लोग
जाने कैसे टिके हुए हैं लोग

अपनी पहचान भीड़ में खो कर
खुद को कमरों में ढूँढते हैं लोग

बंद रह रह के अपने कमरों में
टेबिलों पर खुले-खुले हैं लोग

ले के बारूद का बदन यारो !
आग लेने निकल पड़े हैं लोग

हर तरफ़ इक धुआँ-सा उठता है
आज कितने बुझे-बुझे हैं लोग

रेस्त्ररानों की शक्लें कह देंगी
और क्या सोचते रहे हैं लोग

रास्ते किस के पाँव से उलझें
खूँटियों पर टँगे हुए हैं लोग