Last modified on 16 जुलाई 2014, at 22:34

आज / बुद्धिनाथ मिश्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:34, 16 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बुद्धिनाथ मिश्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नए कदलीपत्र पर नख से
लिख दिया मैंने तुम्हारा नाम
और कितना हो गया जीवन
भागवत के पृष्ठ-सा अभिराम !

आज दिनभर मैं रहा अठखेलियाँ करता
धूप-बादल से, नदी तट पर
आज पहली बार मुझको लगे फीके
इन्द्रधनुषी तितलियों के पर ।

कर लिया मैंने पुलक कर स्मरण तुमको
पाप है या पुण्य, जाने राम।

आज पहली बार खुलकर मिले मुझसे
शंख, सीपी और सरसों फूल
जोर से मैंने पुकारा फिर तुम्हीं को
माफ करना, हो गई फिर भूल ।

आज बारम्बार तुममें जिया मैंने
सुबह काशी की, अवध की शाम ।