Last modified on 14 अक्टूबर 2015, at 21:53

आततायी / असंगघोष

जो बरसता नहीं
वह बादल
पानी ले
कहाँ चला जाता है
आसमां निहारते
ढेर सारे लोगों को
प्यासा रख
क्या वह डूब जाता है
वादों के दरिया में
जब बरसता था भरपूर
गरजना तोड़ती है
झकझोड़ती है
उनींदे सपने
क्या बिना बँटे पानी
बरसेगा एक-सा
शायद नहीं
हरिगज नहीं
आततायी इन्द्र
परोपकारी तो
कतई नहीं है फिर
क्यों बरसेगा
हमारे लिए
वो सूखा ही सही
फैलाए अपने हाथ
पसर जाएगा
हमारे
अरमानों में
जबरिया राज करने