Last modified on 24 जनवरी 2020, at 23:12

आत्मीय / अनिल मिश्र

में कई लोगों के नाम भूल रहा हूं
जो आत्मीय हो गए थे अलग अलग दौर में
वो होते हैं हमारे आसपास
उसी शहर में बहुत बार
उन्हें हम देखते हैं कभी भीड़ में भागते हुए
कभी टिकट के लिए लाइन में खड़े हुए
कई बार वो सड़क दुर्घटना में घायल पड़े होते हैं
और हम अपने दफ्तर जाने की हड़बड़ी में
उनका हुलिया देखना भी मुनासिब नहीं समझते

उनके चेहरे मोहरे रोज ही बदल जाते होंगे थोड़ा
कुछ और बाल सफेद हो जाने की प्रक्रिया से गुजर रहे होंगे
सूखती जाती होगी रोज ही तनिक
दुबारा मिलने की उनकी इच्छा
दरक जाती होगी थोड़ी और
उनकी थाले की जमीन बिना पानी के

फिर मिलेंगे ऐसे कुछ लोग
इस बात की संभावना कम है
यही सच है
उनके खाली किए गए कोष्ठकों में
न कोई धन आ सकता है न कोई ऋण
फिर भी मन के किसी कोने में
जलती रहती है मद्धिम ज्योति
पानी से नहीं प्यास पर टिकी है जीवन की आस

बस या ट्रेन से
बगल की सीट पर यात्रा करते हुए
कभी कोई इतने विश्वास से पूछ लेता है नाम कि
अंदर अचानक डर सा दौड़ जाता है
कोई कह न दे
अरे इतनी जल्दी सब भूल गए