Last modified on 2 नवम्बर 2019, at 14:44

आत्म छलना -4 / स्वदेश भारती

भागता है ऊदबिलाव
जनतन्त्र के बिल से निकलकर
जनादेश के लिए जनलुभावन रूप दिखाता
पक्ष-विपक्ष की सेनाओं के बीच
आत्मसत्ता का महाभारत-युद्ध रचता

बार-बार अपने अहम् के रथ पर बैठ
दूर-दूर वार करता
किन्तु अविवेक से लड़ा गया युद्ध हारता
जनमत-सँघर्ष में घायल
अपनी बिल में घुसकर बैठ जाता

ऊद बिलाव बार-बार जीर्ण-शीर्ण,
जनतन्त्र के गलियारे से चलकर
भव्य राजपथ पर पहुँच जाता
जिसके अन्तिम छोर पर जल रहा आज़ादी का अलाव

पास में सत्ता की कुर्सी ख़ाली पड़ी है
जो आदमी की आत्मसत्ता से बड़ी है

और उसी के लिए तो भागता सरपट, झटपट रँग बदलता
और तरह-तरह से बदलता हाव-भाव
लोकतन्त्र का ऊदबिलाव

कोलकाता, 5 अप्रैल 2014