भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदमखोर गली में / पंख बिखरे रेत पर / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिन भोले हैं
चले जा रहे आदमखोर गली में

जश्न हो रहा लाशघरों में
धूप खड़ी डर ओढ़े
नये हाकिमों के धंधे में
दर्द हुए हैं पोढ़े

डरी हुई चौखट के आगे
उठता शोर गली में

राजघरानों के रिश्तों ने
सारी बस्ती तोड़ी
थानेदारों की बिसात पर
साँसें बिछीं निगोड़ी

उजियाले मीनारों में हैं
अंधी भोर गली में

रोज़ आदमी की हत्याएँ
होतीं चौराहों पर
खुदे गुलामी के गुदने हैं
सूरज की बाँहों पर

बातें नये शिवालों की हैं
फिरते ढोर गली में