Last modified on 11 जनवरी 2011, at 05:03

आदमियों के आंकड़े / भरत ओला

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:03, 11 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= भरत ओला |संग्रह= }}‎ {{KKCatKavita‎}}<poem>जब मेरे दादा गुजरे …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब मेरे दादा गुजरे
अर्थी के पीछे
सैंकड़ों आदमी थे ।

बापू गुजरे
जब बीसेक ।

हो सकता है
जब मैं मरूंगा
चार ही नहीं हो ।

अब आप ही बताएं
आदमी घटे या बढ़े ?

अनुवाद : नीरज दइया