भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आदमी जैसे ही कुछ अजगरों के बीच / प्रकाश बादल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 9: पंक्ति 9:
 
चंदन सी ज़िंदगी है विषधरों के बीच।
 
चंदन सी ज़िंदगी है विषधरों के बीच।
  
ये,वो,मैं,तू  हैं सब तमाशबीन,
+
ये, वो, मैं, तू  हैं सब तमाशबीन,
 
लहूलुहान सिसकियां हैं खंजरों के बीच।
 
लहूलुहान सिसकियां हैं खंजरों के बीच।
  

11:39, 23 जून 2010 के समय का अवतरण

 
आदमी जैसे हो कुछ अजगरों के बीच।
चंदन सी ज़िंदगी है विषधरों के बीच।

ये, वो, मैं, तू हैं सब तमाशबीन,
लहूलुहान सिसकियां हैं खंजरों के बीच।

शहर के मज़हब से नावाकिफ़ अंजान वो,
बातें प्यार की करे कुछ सरफिरों के बीच।

भरी सभा में द्रौपदी-सा चीख़े मेरा देश,
कब आओगे कृष्ण इन कायरों के बीच।

ख़ुद ही अब बताएंगे कि हम ख़ुदा नहीं,
आज गुफ़्तगू हुई ये पत्थरों के बीच।

आंसू इसलिये आंख से छलकाता नहीं मैं,
कुछ मछलियां भी रहतीं हैं सागरों की बीच।