भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदिम / सुकुमार चौधुरी / मीता दास

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:36, 1 जनवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुकुमार चौधुरी |अनुवादक=मीता दास...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अन्धकार रात और
देह की सिहरन में महुआ के फूल की बास।
भरभराई आँखों में बिखरी प्रीत।
छेड़ा कब देहाती गीत
दोनों हाथों को दबोच लेने पर गर्म हो उठा श्वास।

रक्त की तरह उठी है ललकार की तरंग।
नशे में उन्मत्त कर दे ऐसा तुम्हारा चेहरा।
सीने के अन्दर छोऊ नाच एवं माँदल।

इस तरह रातों में हम दोनों
पत्तों में घिरे ज़मीन पर
अंगारे की तरह बिखर जाएँगे।
लपलपाकर जंगल को ही निगल जाऊँगा।
 नशेड़ी दोनों जाएँगे स्वर्ग आजू-बाजू लेटकर।

मूल बांग्ला से अनुवाद — मीता दास