Last modified on 4 अगस्त 2020, at 21:15

आदिवासी / निर्देश निधि

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:15, 4 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निर्देश निधि |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आदि सारी सभ्यताओं का
कितने मनमंथरों से कौन जाने
कल तक कालजयी-सी
कन्दराओं को सँजोता, सहेजता
जैसे हों शिव अविनाशी
आदिवासी
खुद की पीठ में घुंपी
नवेली सभ्यताओं की खुपरियों की
गहन पीड़ा लिए तड़पता
जीवट का विश्वासी
आदिवासी
मुंह बाए जंगल भकोसती
विकासवती सुरसा का सताया
बेचारा, अविलासी
अकूत संपदा पर बैठा प्रहरी बन
बालक-सा निश्चल सरल
निःस्प्रह, सात्विक, संत-सा
निर्धन का भी दाहिना
चंद टुकड़ों का अभिलाषी
आदिवासी
लेनिन, माओ की
गरम लाल मौहारों से दागा हुआ
सरकारी घात घुली समीरण में घुटता
सहन और सब्र के अनंत क्षितिज पर थिर खड़ा
लिए आँखों में अंतहीन उदासी
आदिवासी
लिपि हीन भाषाओं की बाँचता पाती
जबसे मुझे छू गया जीवन उसका
समा गई है मुझमे भी
अबूझ-सी आदिवासियत चुपके से
बन गई मैं भी कुछ–कुछ
उसकी-सी अनभिलाषी
आदिवासी।