भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आधा चांद मांगता है पूरी रात / नरेश सक्सेना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पूरी रात के लिए मचलता है

आधा समुद्र

आधे चांद को मिलती है पूरी रात

आधी पृथ्वी की पूरी रात

आधी पृथ्वी के हिस्से में आता है

पूरा सूर्य


आधे से अधिक

बहुत अधिक मेरी दुनिया के करोड़ों-करोड़ लोग

आधे वस्त्रों से ढांकते हुए पूरा तन

आधी चादर में फैलाते हुए पूरे पांव

आधे भोजन से खींचते पूरी ताकत

आधी इच्छा से जीते पूरा जीवन

आधे इलाज की देते पूरी फीस

पूरी मृत्यु

पाते आधी उम्र में।


आधी उम्र, बची आधी उम्र नहीं

बीती आधी उम्र का बचा पूरा भोजन

पूरा स्वाद

पूरी दवा

पूरी नींद

पूरा चैन

पूरा जीवन


पूरे जीवन का पूरा हिसाब हमें चाहिए


हम नहीं समुद्र, नहीं चांद, नहीं सूर्य

हम मनुष्य, हम--

आधे चौथाई या एक बटा आठ

पूरे होने की इच्छा से भरे हम मनुष्य।