Last modified on 11 मार्च 2018, at 22:28

आनन्द का प्रशस्तिगान / मिरास्लाव होलुब / यादवेन्द्र

आप सचमुच प्यार तभी करते हैं
जब प्यार करते हैं बिला वजह...

रेडियो सुधारते हुए जब ख़राब निकल जाएँ दसियों पुर्जे
तब भी देखते रहें लगा-लगा कर दूसरे नए पुर्जे..
कोई बात नहीं चाहे तो दो सौ खरगोशों का जुगाड़ करें
यदि एक-एक कर मरते जाएँ सैकड़ों खरगोश...
दरअसल इसी को विज्ञान कहते हैं।

अब इसका भेद पूछते हैं आप
तो एक ही जवाब मैं हर बार दूँगा —
एक बार...दो बार...
बार-बार...

अँग्रेज़ी से अनुवाद : यादवेन्द्र