भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आप और हम क्या मिलें ये सिलसिला अच्छा नहीं / हरि फ़ैज़ाबादी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:54, 25 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि फ़ैज़ाबादी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आप और हम क्या मिलें ये सिलसिला अच्छा नहीं
फोन पर ही तय करें हर मसअला अच्छा नहीं

गुफ़्तगू से दूर कर लें दूरियाँ मिल-बैठ कर
ज़िंदगी में देर तक कोई गिला अच्छा नहीं

साफ गोई ज़िंदगी में है बहुत अच्छी मगर
याद रक्खें हर किसी से दिल खुला अच्छा नहीं

आपको अच्छा लगे चाहे बुरा है सच यही
आपका सिक्का चला, पर था ढला अच्छा नहीं

कर भला तो हो भला की नीति पर चलिए मगर
अजनबी को घर में देना दाख़िला अच्छा नहीं

माना उसकी हक़ बयानी दिल में चुभती मगर
आईने को तोड़ने का फ़ैसला अच्छा नहीं

शोर करते गन्दगी भी रोज़ घर में वो मगर
तोड़ देना पंक्षियों का घोंसला अच्छा नहीं

क्या मुनासिब है बुराई माना कि इस दौर में
दुनिया देती है भलाई का सिला अच्छा नहीं

अब सहा जाता नहीं पर कौन मुंसिफ़ से कहे
रोज़ कल पर टाल देना फ़ैसला अच्छा नहीं