Last modified on 18 मई 2021, at 20:48

आप मज़े में हैं तो क्या फ़स्ले बहार है / डी. एम. मिश्र

आप मज़े में हैं तो क्या फ़स्ले बहार है?
उससे पूछो जो अब तक बेरोजगार है

ज़ख्मी पांवों में बालू के कण भी चुभते
शोषक बहुतेरे हैं, कोई मददगार है?

सरकारें तो पहले ही मुंह फेर लिए हैं
करखानों-कंपनियों का भी बंद द्वार है

सत्ताधीशों, क्या तुम जिम्मेवार नहीं हो?
क्यों मज़लूमों की बस्ती में अंधकार है?

नोटों की मोटी गड्डी पर सोने वालो
जनता बख्शेगी न उसे जो गुनहगार है

टूट गये वे सारे सपने जो देखे थे
कौन सुनेगा घायल मन की जो पुकार है?

नम आंखों में अश्रु ही नहीं, शोले भी हैं
धरती-अंबर हिल जायें इतना गुबार है