भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आम आदमी / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित
Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:12, 12 मई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालित्य ललित |संग्रह=समझदार किसि...' के साथ नया पन्ना बनाया)
जरूरी नहीं
मनमर्जी आपकी
हर वक्त चले
और सामने वाला
आप की बात
हर समय
मान ही लें
आप कोई
किसी राज्य के महाराज
थोड़े ही हैं !
आप हैं
एक आम आदमी
जो हमेशा से
सताया हुआ है
सुविधाभोगियों से
ओ आश्रित
मैं तुम्हारी बात कर
रहा हूँ
और तुम
कान में इयर फोन लगा
बैठे