Last modified on 16 जून 2013, at 21:40

आवाज़ / प्रभात त्रिपाठी

दूर से आती है कोई आवाज़
कोई आकार बनाने की कोशिश करता हूँ
झरती है रात की ख़ामोशी
झरती है ओस
अदृश्य
फिर जाती है पेड़ पर नज़र

ऊपर आकाश तना है
दूज के चाँद
शीत के सितारों से भरी
एक सुरम्य रहस्यमयता में
कोई परिचित धुन तिरती है
हवा के पंखों पर सवार

शायद यही है आकार
दूर से आती आवाज़ का
शायद यही है रंग
यही है नाम
आज रात
ख़ामोशी के अनिर्धारित समय में
अनाकार अदृश्य अबूझ
मेरा स्वप्न
शायद यही है ।