Last modified on 5 जून 2014, at 13:14

आवारा पूँजी / राजेन्द्र गौतम

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:14, 5 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र गौतम |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दिल्ली के धुर दक्षिण में
अब वामपंथ के डेरे ।

क्रान्ति-ध्वजा फहराती थी
जिनके जलयानों पर
कृपा-दृष्टि उनकी है अब
निर्दय तूफ़ानों पर
जिन पर चाबुक लहराते थे
अब उनके ही चेरे

कल तक लाल क़िताबें थे
दाबे जो बगलों में
मार्क्स जुगाली करते हैं
अब डिक् के बंगलों में
सत्ता के गलियारों में ही
लगते उनके फेरे ।

खुला ‘गेट’ पच्छिमी हवा अब
आँधी बन कर उतरी
उनकी खल-खल हँसी गूँजती
इनकी उतरी चुनरी
पूँजी तक आवारा हो जब
कौन मूल्य तब घेरे ।