Last modified on 14 नवम्बर 2009, at 21:17

आशिक़ की कहीं चश्मे-दुई बन न रहूँ मैं / सौदा

आशिक़ की कहीं चश्मे-दुई बन न रहूँ मैं
मैं रख़्न-ए-किश्ती हूँ, रोऊँ और बहूँ मैं
प्यारे न बुरा मानो तो एक बात कहूँ मैं
किस लुत्फ़ की उम्मीद पे ये जौर सहूँ मैं
ये तो नहीं कहता हूँ कि सचमुच करो इंसाफ़
झूठी भी तसल्ली हो तो जीता तो रहूँ मैं